बीसीसीआई को विदेशी लीग में खेलने के लिए खिलाड़ियों को अनुमति देनी चाहिए: सुरेश रैना
नई दिल्ली, 11 मई (हि.स.)। भारत के ताबड़तोड़ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना ने बीसीसीआई से यह आह्वान किया है कि उन्हें विदेशी टी20 लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से प्रतिबंध हटा देना चाहिए। रैना ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव सत्र में कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि बीसीसीआई आईसीसी के साथ या फ्रेंचाइजी के साथ मिल सकता है और जिन खिलाड़ियों को सालाना कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया जाता उन्हें विदेशी लीग में खेलने की अनुमति दे सकता है।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि युसुफ पठान, रोबिन उथप्पा और बहुत सारे अन्य अच्छे खिलाड़ी हैं, जो विदेशों में जाकर खेल सकते हैं और बहुत कुछ सीख सकते हैं, फिर चाहे वो कोई भी लीग हो।’
भारत के लिए 226 वन डे और 78 टी20 खेलने वाले रैना ने 2018 से टीम इंडिया के लिए कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। बीसीसीआई सक्रिय खिलाड़ियों को बाहर की लीग में खेलने की आजादी नहीं देता है। उन्होंने कहा, ‘हम बीसीसीआई अनुबंध सूची में नहीं हैं और हममें से कई खिलाड़ी आईपीएल अनुबंध सूची में भी नहीं है, हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल नहीं रहे और घरेलू क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा नहीं है।’
रैना ने कहा कि अगर हम सीपीएल और बीबीएल जैसी लीग में खेल ले तो इससे हमें तैयार होने में और मदद मिलेगी। दूसरे देशों के खिलाड़ी जो इन लीग में खेलते हैं, उनमें से कई अच्छा प्रदर्शन कर के टीम में वापसी कर जाते हैं।