जय शाह ने पिंक गेंद टेस्ट के लिए भारतीय महिला टीम को दी शुभकामनाएं

0

नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने गुरुवार को कहा कि देश में महिला क्रिकेट ने काफी प्रगति की है, साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दीं हैं।

शाह ने ट्वीट किया, “यह भारतीय क्रिकेट के एक ऐतिहासिक दिन है,भारतीय महिलाएं आज ऐतिहासिक दिन-रात्रि टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सामना कर रही हैं। एकदिवसीय श्रृंखला काफी रोमांचक रहा और यह टेस्ट भी रोमांचक होगा। शुभकामनाएँ, टीम इंडिया।”

बता दें कि इस ऐतिहासिक पिंक टेस्ट में भारतीय उपकप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं खेल रही हैं।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक दिन-रात्रि टेस्ट मैच के पहले दिन भोजनावकाश तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 1 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और वह 64 रन बनाकर नाबाद हैं, वहीं उनके साथ पूनम राउत 1 रन बनाकर क्रीज पर डटी हुईं हैं


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *