बीसीसीआई ने मुख्य कोच और सहयोगी स्टाफ के लिए आवेदन आमंत्रित किया
मुंबई, 16 जुलाई (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और सहयोगी स्टाफ के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। कोचिंग और मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति 5 सितंबर, 2019 से 24 नवंबर, 2021 तक होगी, जबकि प्रशासनिक प्रबंधक की नियुक्ति एक साल की अवधि के लिए होगी।
भारत के वेस्टइंडीज दौरे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला को ध्यान में रखते हुए वर्तमान कोचिंग स्टाफ, मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, बल्लेबाजी कोच संजय बांगर और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के अनुबंध को 45 दिनों का विस्तार दिया गया हैं। इन सभी को भर्ती प्रक्रिया में स्वत: प्रवेश मिलेगा। इस बीच, तमिलनाडु के पूर्व कप्तान सुनील सुब्रमण्यन, जिन्हें 2017 में टीम मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया था, को भी विस्तार मिला है। बीसीसीआई 30 जुलाई को शाम 5 बजे तक आवेदन स्वीकार करेगा।