बीबीएल में राशिद खान ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

0

बीबीएल में हैट्रिक लेने वाले राशिद खान पहले विदेशी खिलाड़ी



नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की घरेलू बिग बैश लीग (बीबीएल) खेल रहे हैं। वहां एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। बीबीएल में हैट्रिक लेने वाले राशिद खान अब पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। यह राशिद खान की टी-20 क्रिकेट में तीसरी हैट्रिक है और वो ऐसा करने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं।

बिग बैश लीग का 27वां मैच एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच एडिलेड ओवल में खेला गया, जिसमें राशिद खान ने हैट्रिक ली। हालांकि, उनकी टीम 02 विकेट से मुकाबला हार गई। अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में 4 गेंदों में 4 विकेट ले चुके राशिद खान की ये टी-20 क्रिकेट में तीसरी हैट्रिक है। इससे पहले राशिद खान ने जमैका थलाइवाज के खिलाफ साल 2017 के कैरेबियन प्रीमियर लीग टी-20 मैच में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट निकाले थे।
हैट्रिक लेने के बाद राशिद खान ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड
1- ऑज इस हैट्रिक के साथ राशिद खान बिग बैश लीग में हैट्रिक लेने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।
2- राशिद खान के टी-20 करियर की यह तीसरी हैट्रिक है और वो ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले अमित मिश्रा, एंड्र्यू टाय, आंद्रे रसेल और मोहम्मद शमी ऐसा कर चुके हैं।
3- राशिद खान ने इस मैच में 22 रन देकर 04 विकेट झटके। उन्होंने पहली बार किसी विदेशी टी-20 लीग में ऐसा किया है।
4- यह राशिद खान का 200वां टी-20 मैच है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *