बायर्न म्यूनिख ने लगातार आठवीं बार जीत बुंदेसलिगा का खिताब..

0

ब्रेमेन, 17 जून (हि.स.)। बायर्न म्यूनिख ने लगातार आठवीं बार बुंदेसलिगा का खिताब जीत लिया है। बायर्न म्यूनिख ने वर्डर ब्रेमेन को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। क्लब का यह कुल 30वां खिताब है। हालांकि अभी उसके दो मैच बचे हुए हैं।
ब्रेमेन पर मिली जीत से बायर्न ने दूसरे स्थान पर काबिज बोरुसिया डोर्टमंड पर 10 अंक की बढ़त हासिल कर ली है और डोर्टमंड अपने बाकी बचे तीन मैचों में अधिक से अधिक नौ अंक ही हासिल कर सकता है।
बायर्न म्यूनिख की जीत के हीरो रहे राबर्ट लेवानडोवस्की, जिन्होंने मैच का एकमात्र गोल किया। लेवोनडोवस्की ने यह गोल खेल के 43वें मिनट में किया। जेरोम बोटेंग ने लेवोनडोवस्की की तरफ गेंद बढ़ाई, जिसे उन्होंने अपनी छाती से नियंत्रित करके खूबसूरत शॉट से गोल के अंदर पहुंचाया। यह बुंदेसलीगा के इस सत्र में उनका 31वां गोल है।
बता दें कि बायर्न ने पिछले महीने बुंदेसलिगा के फिर से शुरू होने के बाद सात जीत दर्ज की हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के कारण यह लीग मार्च से ठप्प पड़ी थी। बायर्न अब खिताब की तिकड़ी बनाने की राह पर है। उसे चार जुलाई को जर्मन कप फाइनल में बायर लीवरकुसेन से भिड़ना है और वह चैंपियंस लीग के खिताब की दौड़ में भी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *