लोगों को डरा रहे हैं विकास के बाधक महबूबा और अब्दुल्ला : गिरिराज सिंह

0

गिरिराज सिंह ने कहा कि कई विपक्षी दल कश्मीर का विकास नहीं चाहते। वो वहां के लोगों को धारा 35-ए के नाम पर डराते रहते हैं।



बेगूसराय, 29 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती तथा विपक्ष पर कश्मीर के विकास में बाधक बनने और लोगों को डराने का आरोप लगाया है। कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे जाने पर फारूक अब्दुल्लाह और महबूबा मुफ्ती द्वारा मचाए जा रहे शोर के बाद गिरिराज सिंह ने ट्विटर बम चलाकर यह हमला किया।  उन्होंने कहा है कि इन लोगों के अड़ंगेबाजी के कारण कश्मीर में न तो समस्या का समाधान हो पा रहा है और ना ही वहां का समग्र विकास हो रहा है। जबकि यह भारत का स्विट्जरलैंड है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि कई विपक्षी दल कश्मीर का विकास नहीं चाहते। वो वहां के लोगों को धारा 35-ए के नाम पर डराते रहते हैं। कश्मीर में विकास की अपार संभावनाएं हैं। अगर इसमें फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती जैसे लोग बाधक नहीं बनें तो यह दूसरा स्विट्जरलैंड बन सकता है।
इधर गिरिराज सिंह के मुखर होने पर अन्य यूजर्स ने ट्वीट कर लिखा कि फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती धारा 35-ए और धारा 370 से छेड़छाड़ नहीं करने की बात कर रहे हैं। हम भी चाहते हैं कि इनसे छेड़छाड़ न किया जाए, बल्कि पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया जाए। दंगे फसाद की आशंका से ही अतिरिक्त सुरक्षा बल एवं दंगा निरोधक बलों की आवश्यकता होगी।
एक अन्य यूजर ने लिखा, “जिन मुसलमानों को गांधी ने हमारा भाई कहा और 1947 में पाकिस्तान जाने से रोक लिया था। वही मुसलमान कश्मीर से हिन्दुओं को भगाकर आज कश्मीर को भारत से अलग करने की बात करते हैं।”
एक अन्य ने लिखा, “बहुत हो गया भाईचारा अब शिवाजी महाराज की तरह इस्लामिक गद्दारों को मुंहतोड़ जवाब देना सीखें। कश्मीर समस्या का एक ही हल है कि डल झील में छठ पूजा और कश्मीर की हर गलियों में हरे रामा हरे कृष्णा का हरि कीर्तन किया जाए।”

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *