लॉस एंजेल्स,19 जून (हि.स.)। अमेजन चीफ जेफ बेजोस और माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख बिल गेट्स के बाद फ्रांस के धन कुबेर बरनार्ड आर्नोल्ट सौ अरब डॉलर के धनी लोगों को क्लब में शामिल हो गए हैं। दुनिया में आर्नोल्ट फैशन प्रोडक्ट और प्रसाधन निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी के मालिक हैं। इन्हें मौजूदा वित्त वर्ष में स्टाक मार्केट में अपने शेयर में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण यह गौरव हासिल हुआ।
ब्लूमबर्ग के पांच सौ अरबपतियों की सूची में आर्नोल्ट 100.4 अरब के मालिक हो गए हैं। यह फ्रांस की इकोनॉमी का तीसरा हिस्सा है। आर्नोल्ट का ‘लुइस वीटॉन’ लेडीज़ बैग दुनियाभर में मशहूर है। इनके शेयरों में सन 2019 में 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
यह वही आर्नोल्ट हैं, जिन्होंने पिछली अप्रैल में पेरिस में विश्व प्रसिद्ध गिरजाघर ‘नाट्रे डेम’ के अग्नि कांड में स्वाह होने के पश्चात् इसके पुन:निर्माण पर साठ करोड़ डालर दान में दिए जाने की घोषणा की थी।