मुख्यमंत्री योगी के हाथों सम्मानित उद्योगपति पर बरेली में जानलेवा हमला
बरेली,19 सितंबर(हि स.)।बरेली के सीबीगंज में शनिवार देर शाम एक नामचीन उद्योगपति पर जानलेवा हमला किया गया। उद्योगपति कार छोड़कर साइकिल से ही अपने घर जा रहे थे कि इसी दौरान हुए हमले में उनके सिर पर चोट आई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पीड़ित को जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा।
उद्योगपति गौरव मित्तल थाना बारादरी क्षेत्र के सिंधु नगर के रहने वाले हैं। गौरव मित्तल की जौहरपुर सीबीगंज में एरोमैटिक एंड एलाइड केमिकल्स नाम से परफ्यूम बनाने की फैक्ट्री है। गौरव को कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित कर चुके हैं। उन्हें एक बार फिर 22 सितंबर को लखनऊ मुख्यमंत्री की ओर से सम्मान का कार्यक्रम है।
कभी-कभी गौरव मित्तल अपनी साइकिल चलाते हुए फैक्ट्री से अपने घर तक जाते हैं। शनिवार देर शाम भी गौरव फैक्ट्री से साइकिल पर ही निकले और उनका ड्राइवर एवं सहयोगी महिला कार से घर की ओर निकल गए। इसी दौरान पॉलीटेक्निक के पास स्थित काली मंदिर पर पहुंचते ही एक ऑटो में सवार कुछ लोगों ने हाईवे पर साइड को लेकर बेवजह ही झगड़ा शुरू कर दिया। वहां पर मौजूद लोगों ने उनका बचाव कर दिया। उसके बाद ऑटो में सवार हमलावर आगे चले गए। गौरव फिर साइकिल लेकर आगे बढ़े तो करीब एक किलोमीटर बाद कैंफर फैक्ट्री पर पहुंचते ही उसी तेज रफ्तार ऑटो ने पीछे से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। वह साइकिल समेत रोड पर घसीटते हुए काफी दूर चले गए। इससे उनके चहरे एवं पैर में गंभीर चोट आई है। उन्होंने घटना की सूचना आगे चल रहे अपने ड्राइवर को दी। ड्राइवर एवं उनकी सहयोगी उन्हें किसी तरह थाने लेकर पहुंचे। उद्यमी ने घटना की लिखित तहरीर थाने में सौंपी है।
गौरव मित्तल का कहना है कि वो पेरिस से अपने वतन बरेली आये और सोचा कि यहां पर रहकर ही वो कारोबार करेंगे। लेकिन आज हुई उनके साथ इस घटना से वो काफी डर गए हैं। उनका कहना है कि अगर इस तरह से उनकी जान को खतरा होगा तो वो देश छोड़कर वापस पेरिस चले जायेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे।
वही इस मामले में सीओ सिटी आशीष प्रताप सिंह का कहना है कि गौरव मित्तल की तहरीर पर थाना सीबीगंज में उचित धाराओं में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पीड़ित को जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा गया है। सीओ सिटी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।