कोरोना से बचने के लिए बैंक ने जारी की एडवाइजरी, ग्राहकों को ऑनलाइन सर्विस यूज की सलाह

0

नई दिल्‍ली, 19 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच देश के निजी और सार्वजकि क्षेत्र के प्रमुख बैंक अपने ग्राहकों के लिए एडवाइजरी जारी कर रहे हैं। बैंकों ने ट्वीट कर ग्राहकों को कहा है कि वे बैंकिंग सर्विस लेने के लिए ब्रांच जाने की बजाय ऑनलाइन सर्विसेज का यूज करने की ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें। साथ ही बैंकों ने कोरोना से बचने के लिए डिजिटल और फोन बैंकिंग सुविधाओं को उपयोग में लाने की सलाह दी है।

इसी कड़ी में दिल्ली प्रदेश बैंक वर्कर्स आर्गेनाइजेशन के महामंत्री अश्वनी राणा ने गुरुवार को कहा कि बैंक के ब्रांचों में पर्याप्त मात्रा में सेनिटाइजर्स उप्लब्ध कराए जाएं ताकि ग्राहक बैंक ब्रांच में आते हुए और जाते हुए सेनिटाइज कर के जाएं। साथ ही जितना हो सके ग्राहक बैंक ब्रांचों में जाने से बचें और एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधाओं का प्रयोग करें।

उल्लेखनीय है कि कुछ निजी क्षेत्र के बैंक जैसे आईसीआईसीआई एक विशेष मोबाइल ऐप लेकर आया है, जिसके जरिए ग्राहक सभी तरह की फैसिलिटी का फायदा उठा सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक के इन सुविधाओं में लोन के लिए आवेदन करना भी शामिल है। देश के जिन बैंकों ने इस तरह की एडवाइजरी को जारी किया है, उसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक प्रमुख हैं, जिन्‍होंने सभी ग्राहकों को डिजिटल मोड और कार्ड में लेनदेन करने की सलाह दी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *