प्रधानमंत्री मोदी ने थाईलैंड के निवेशकों को भारत आने का दिया न्योता

0

बिड़ला ग्रुप के कार्यक्रम में बोले मोदी-भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ा



बैंकाक, 03 नवम्बर (हि.स.)। थाईलैंड के तीन दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आदित्य बिड़ला समूह की स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लिया और आर्थिक क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में भारत में 286 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ है जो पिछले पिछले बीस साल में हुए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के बराबर है। प्रधानमंत्री मोदी ने विदेशी निवेशकों को भारत आने का न्योता देते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को निवेश करने अनुकूल बनाने के साथ-साथ वहां व्यवसाय को आसान बनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने भारत और थाईलैंड के बीच पुराने संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देशों के बंदरगाहों के बीच कनेक्टिविटी से साझेदारी बढ़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशो के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंध हैं और यह समय भारत में होने का है।

उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिछले कार्यकाल में भारत के कई क्षेत्रों में अच्छी सफलता मिली है। नौकरशाही के काम करने के तौर तरीके भी बदल गए हैं।लोगों में कर भुगतान करने की संस्कृति विकसित हुई है। सरकारी पैसे का सही उपयोग हो रहा है। पहले गरीबों के लिए आवंटित पैसे उन तक नहीं पहुंचते थे, लेकिन अब सीधे उनके खाते में भेजे जाते हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *