बैंक विलय के विरोध में बैंक यूनियनें 27 को करेंगी हड़ताल
नई दिल्ली, 05 मार्च (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों के महाविलय का विरोध के लिए बैंक की दो यूनियनों ने 27 मार्च को हड़ताल करने का ऐलान किया है। गुरुवार को यह ऐलान बैंक यूनियनों के 11 मार्च से तीन दिन की प्रस्तावित हड़ताल वापस लेने के बाद बैंकिंग सेक्टर के दो बड़ी कर्मचारी यूनियनों ने की है।
बैंक यूनियन एआईबीईए के शीर्ष अधिकारी के अनुसार बैंकिंग सेक्टर की दो बड़ी कर्मचारी यूनियनें ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (आईएबीओए) ने 27 मार्च को हड़ताल पर जाने का आह्वान किया है। दरअसल इन यूनियनों ने 10 बैकों के महाविलय के विरोध में यह हड़ताल बुलाई है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक दिन पहले मेगा बैंक मर्जर पर मुहर लगाई है। सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ दो बैंकों के विलय के अच्छे परिणामों को देखते हुए 10 और बैंकों के विलय का फैसला लिया है। यह मेगा बैंक मर्जर एक अप्रैल 2020 से प्रभावी हो जाएगा। वित्त मंत्रालय द्वारा पिछले साल 30 अगस्त को इस मेगा बैंक मर्जर की घोषणा की गई थी। इसकी जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी प्रेस कांफ्रेस के जरिए दी थी।