बीओबी ने किया त्योहारी सीजन में लोन की ब्याज दरों में छूट का ऐलान
नई दिल्ली, 06 अक्टूबर (हि.स.)। कोरोना काल में लोगों को इस त्योहारी सीजन में खुशियां मनाने का अवसर मुहैया कराने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने होम और कार लोन के लिए ऑफर निकाले हैं। बीओबी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। बैंक ने जारी बयान में बताया कि कि वह बड़ौदा होम लोन और बड़ौदा कार लोन के लिए मौजूदा लागू दरों में 0.25 फीसदी की छूट दे रहा है।
बैंक औफ बड़ौदा के प्रमुख और महाप्रबंधक (मॉर्गिज एंड अदर एसेट्स) एचटी सोलंकी ने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए हम खुदरा लोन ऑफर की शुरुआत के साथ मौजूदा ग्राहकों को उपहार देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बैंक ग्राहकों को कार लोन या होम लोन लेने पर ट्रांसफर की सुविधा दे रहे हैं। इसके अलावा प्रोसेसिंग शुल्क को भी माफ कर दिया जाएगा।
सोलंकी ने कहा कि मूल्य निर्धारण और प्रोसेसिंग शुल्क की माफी के साथ-साथ ग्राहकों को अपने मौजूदा होम लोन को बैंक में स्थानांतरित करने के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलता है। साथ ही नई कार खरीदार को बहुत आकर्षक दरों का लाभ मिल सकता है।