बॉब ने भी की ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की कटौती

0

नई दिल्‍ली, 30 मार्च (हि.स.)। स्‍टेट बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) ने भी ब्याज दर में 0.75 फीसदी तक की कटौती की है। बॉब ने खुदरा, निजी और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (एमएसएमई) उद्योग के लोन के लिए यह कटौती की है, जिसके बाद लोन के लिए ब्याज दर घटकर 7.25 तक आ गई है। बैंक ने सोमवार को जारी बयान में कहा है कि ये दर 28 मार्च से ही मान्य है।
बैंक ने जारी बयान में कहा कि उसने अपनी रेपो दर से जुड़ी लोन पर ब्याज दर (आरएलएलआर) को भी 0.75 फीसदी घटा दिया है। इसके साथ ही बैंक ने कहा कि सभी तरह के खुदरा और निजी लोन पर भी 28 मार्चसे 7.25 फीसदी के दर से ब्‍याज लिया जाएगा।
उल्‍लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल में रेपो रेट को 5.15 फीसदी   से घटाकर 4.40 फीसदी कर दिया है, जिसके बाद से बैंकों ने भी अपनी ब्‍याज  दरों में कटौती करनी शुरू कर दी है। इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और   बैंक ऑफ इंडिया ने भी लोन पर ली जाने वाली ब्याज दरों में कटौती की है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *