साल के अंतिम महीने दिसम्बर में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक

0

सभी राज्‍य में वहां के पर्व एवं त्‍योहारों के हिसाब से भी बैंकों में छुट्टियां होती हैं।



नई दिल्‍ली, 29 नवम्‍बर (हि.स.)। साल के आखिरी महीने दिसम्बर में कुल नौ दिन बैंक बंद रहेंगे। बैकों में छुट्टियों की वजह से ऑटोमेटिक ट्रेलर मशीन (एटीएम) में कैश की किल्लत हो सकती है। दिसम्बर में बैंकों में कितने दिन और किस-किस दिन छुट्टी रहेगी, उसकी विस्‍तृति जानकारी हम आपको दे रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक दिसम्बर महीने में बैंक पांच रविवार (1, 8, 15, 22, 29) को सप्‍ताहिक अवकाश की वजह से बंद रहेगा। वहीं, 14 दिसम्बर (दूसरा शनिवार) और 28 दिसम्बर को (चौथा शनिवार) होने की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 25 दिसम्बर को क्रिसमस की छुट्टी रहने की वजह से बैंक बंद रहेंगे, जबकि 26 दिसम्बर को उत्तर-पूर्व के कुछ राज्यों में बॉक्सिंग-डे की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इस तरह साल के अंतिम महीने में कुल मिलाकर नौ दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। इस लिहाज से आपको किसी तरह की बैंकिंग कामकाज एवं कैश की किल्‍लत न हो इसके लिए अपनी सुविधानुसार नकदी का इंतजाम कर लें।
दिसम्बर महीने में बैंकों में छुट्टियों का विवरण: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की वेबसाइट पर दिसम्बर महीने की छुट्टियों की लिस्ट उपलब्‍ध है। सभी राज्‍य में वहां के पर्व एवं त्‍योहारों के हिसाब से भी बैंकों में छुट्टियां होती हैं।
क्रम संख्‍या————-अवकाश
1.———————- 01 दिसम्बर 2019- रविवार
2.———————- 08 दिसम्बर 2019- रविवार
3.———————-15 दिसम्बर 2019- रविवार
4.———————– 22 दिसम्बर 2019- रविवार
5.———————- 25 दिसम्बर 2019- क्रिसमस
6.———————-26 दिसम्बर 2019- बॉक्सिंग डे
7.———————- 29 दिसम्बर 2019- रविवार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *