बैंक घोटालों को लेकर सीबीआई की देशभर में 50 स्थानों पर छापामारी

0

यह छापे दिल्ली, मुंबई, लुधियाना, ठाणे, वलसाड, पुणे, पलानी, गया, गुरुग्राम, चंडीगढ़, भोपाल, सूरत, कोलार आदि शहरों में मारे गए हैं। इन मामलों में अनुमानित 640 करोड़ रुपये की राशि शामिल है।



नई दिल्ली, 02 जुलाई (हि.स.)। बैंक घोटालों से संबंधित मामलों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज, मंगलवार को देशभर के 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 18 शहरों में 50 से अधिक स्थानों पर छापामारी की।
सीबीआई अधिकारियों के अनुसार छापामारी को लेकर विभिन्न कंपनियों, फर्मों,  उनके प्रमोटरों, निवेशकों और बैंक अधिकारियों आदि के विरुद्ध 14 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह छापे दिल्ली, मुंबई, लुधियाना, ठाणे, वलसाड, पुणे, पलानी, गया, गुरुग्राम, चंडीगढ़, भोपाल, सूरत, कोलार आदि शहरों में मारे गए हैं। इन मामलों में अनुमानित 640 करोड़ रुपये की राशि शामिल है।
बिहार के गया जिले से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार घोटालेबाजों ने विभिन्न सरकारी बैंकों से बड़ी धनराशि कर्ज के रूप में ली और नहीं लौटाई।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *