कोरोना प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए बांग्लादेश ने विश्व बैंक के साथ की डील

0

ढाका, 28 अक्टूबर (हि.स.)। बांग्लादेश ने विश्व बैंक के इंटरनेशनल डेवेलपमेंट एसोसिएशन के साथ कोरोना प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए एक डील की है।

इस एग्रीमेंट के तहत कम आय वाले लोगों के लिए रोजगार सृजित करने हेतु 200 मिलियन डॉलर प्राप्त करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

बांग्लादेश के आर्थिक संबंध विभाग की सचिव फातिमा यास्मीन और विश्व बैंक के कंट्री डाइरेक्टर मर्सी मियांग टेम्बॉन ने अपने-अपने पक्षों की ओर से ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।

‘रिकवरी एंड एडवांसमेंट ऑफ इनफॉर्मल सेक्टर एम्पलॉयमेंट’ शीर्षक वाली परियोजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में कम आय वाले लोगों और कोरोना महामारी के कारण विदेशों से लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए आर्थिक अवसरों को बढ़ाना है।

यह परियोजना पल्ली कर्मा-सहायक फाउंडेशन की ओर से कार्यान्वित की जाएगी, जो बांग्लादेश सरकार द्वारा ग्रामीण विकास के वित्तपोषण के लिए स्थापित एक वित्तीय संस्थान है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *