एनटीपीसी की ऊंचाहार इकाई के अंदर मालगाड़ी में बैठा मिला बांग्लादेशी नागरिक

0

आनन-फानन में पहुंचे सीआईएसएफ व एनटीपीसी के अधिकारियों ने पूछताछ के बाद संदिग्ध को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी गई है।



रायबरेली, 24 नवम्बर (हि.स.)। एनटीपीसी की ऊंचाहार इकाई के अंदर रविवार को एक बांग्लादेशी नागरिक  मालगाड़ी में बैठा मिला। आनन-फानन में पहुंचे सीआईएसएफ व एनटीपीसी के अधिकारियों ने पूछताछ के बाद संदिग्ध को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी गई है।
सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि रविवार की भोर में ऊंचाहार परियोजना के रेलवे गेट संख्या दो के अंदर मालगाड़ी के रैक के डिब्बे के बीच छिपे एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। जांच पड़ताल में उसके पास से एक पासपोर्ट व वीजा मिला है, जिसमें उसका नाम वाजिद अली पुत्र खोलिल सोरदार, निवासी बिलासबाड़ी, नौगांव, बांग्लादेश दर्ज है। उसने पूछताछ में बताया है कि वह चेन्नई इलाज कराने जा रहा था लेकिन पटना में यात्री ट्रेन की बजाय मालगाड़ी में बैठ गया और गलती से यहां आ गया। सीआईएसएफ ने उसे पासपोर्ट व वीजा समेत पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले की आला अफसरों को जानकारी दी है। पुलिस ने उसके पास से मिले पासपोर्ट व वीजा की असलियत की पड़ताल शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि एनटीपीसी की ऊंचाहार इकाई को लेकर पहले से सिक्युरिटी अलर्ट है, इसलिए संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक के पकड़े जाने से सुरक्षाबलों में हड़कम्प मच गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *