बांग्लादेश में चक्रवाती तूफान बुलबुल का कहर, 18 लाख विस्थापित

0

तूफान की वजह से 120 से 130 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चल रही हैं। यह बांग्लादेश में सागर द्वीप के निकट तट से टकराया उसके मार्ग में सुंदरवन भी है जो भारत और बांग्लादेश की सीमाओं में फैला हुआ है।



ढाका, 10 नवम्बर (हि.स.)। बंगाल की खाड़ी से आए चक्रवाती तूफान बुलबुल ने बांग्लादेश में भी रविवार तड़के से कहर बरपाना शुरू कर दिया है। यहां तटीय इलाके से करीब अठारह लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार वेबसाइट बीडी न्यूज 24 के मुताबिक, जूनियर आपदा प्रबंधन मंत्रीएनमुर रहमान ने कहा कि चक्रवाती तूफान के मद्देनजर शनिवार तक 18 लाख  लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया था।  उन्होंने यह भी कहा कि  शनिवार सुबह तक 5,000 से अधिक शिविर तैयार किए जा चुके थे

विदित हो कि तूफान की वजह से 120 से 130 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चल रही हैं। यह बांग्लादेश में सागर द्वीप के निकट तट से टकराया उसके मार्ग में सुंदरवन भी है जो भारत और बांग्लादेश की सीमाओं में फैला हुआ है।

मौसम विभाग के मुताबिक तूफान की वजह से तटीय जिलों में 5-7 फीट की ऊंचाई वाली लहरें उठ रही हैं। समाचार चैनल इंडिपेंडेंट ने बताया कि बांग्लादेश की नौसेना और तट रक्षक दल के कई जहाजों को आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए क्षेत्र के कुछ हिस्सों में तैयार रखा गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *