कोरोना वायरस के कारण बांग्लादेश ने भारत आने-जाने वाली उड़ानों को रद्द किया
ढाका, 13 मार्च (हि.स.)। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के कारण बांग्लादेश ने भारत आने-जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है। द नेशनल फ्लैग कैरियर, बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस, यूएस-बांग्ला एयरलाइन, रीजेंट एयरवेस और नोवोएयर ने भारत जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है।
बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद मोकाब्बिर होसैन ने मीडिया को बताया कि हमने भारत जाने वाली उड़ानों को शनिवार से रद्द करने का निर्णय लिया है। हालांकि भारत में फंसे अपने यात्रियों को लाने के लिए नई दिल्ली के लिए विशेष उड़ानों को संचालन किया जाएगा। इससे पहले ढाका में भारतीय उच्चायोग ने गुरुवार को कहा था कि 13 मार्च से नए वीजा जारी नहीं किए जाएंगे, जिसके बाद बांगलादेश सरकार ने उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 07 और 09 मार्च को कतर और कुवैत जाने वाली उड़ानों को बांग्लादेश ने रद्द किया था। कोरोना वायरस से अब तक बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं और उनकी मौत हुई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया है।