बांग्लादेश में दो नावों की टक्कर, 22 लोगों की मौत

0

ढाका, 29 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में दो नावों के बीच भीषण टक्कर में 22 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक यात्री नौका और एक मालवाहक नौका के बीच टक्कर में यात्री नौका डूब गई, जिसमें 100 से अधिक लोग सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि मालवाहक नौका के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

राजधानी ढाका से 82 किलोमीटर दूर ब्रह्मनबारी जिले में एक बड़े जलाशय में नौका शुक्रवार की शाम को डूब गई। जिले के अग्निशमन सेवा एवं सिविल डिफेंस के अधिकारी एमोन सरकार ने कहा कि करीब 24 घंटे की तलाशी अभियान के बाद किसी भी यात्री के लापता होने की संभावना नहीं है। शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया कि करीब 50 यात्री लापता हैं।

सरकार के अनुसार शनिवार को किसी के लापता होने की कोई जानकारी नहीं है। यात्रियों की कोई सूची नहीं थी। इससे पहले इस हादसे को लेकर शुक्रवार को जो खबर आई थी उसमें कहा गया था कि बांग्लादेश के मध्य ब्राह्मण बाडिया में तीताश नदी में इंजन से चलने वाली एक यात्री नाव के डूब जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोगों के लापता होने की आशंका उस वक्त जताई गई थी। हालांकि, अब मृतकों की संख्या 22 हो गई है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *