इस्कॉन से डरी बांग्लादेश की सरकार ! 

0

बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस अमेरिकी कृपा से मिली अपनी कुर्सी को बचाने के लिए कट्टरपंथी इस्लामी समूहों को खुश करने में जुटे हैं । इसी कड़ी में अब उनकी सरकार इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस यानि इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है । बांग्लादेश की सरकार ने अदालत में इस्कॉन को कट्टरपंथी संगठन ठहरा दिया है । बांग्लादेश के अटॉर्नी जनरल ने हाईकोर्ट में कहा कि इसे बैन करने की तैयारी शुरू कर दी गई है और ये सरकार का मुख्य एजेंडा है। यूनुस सरकार ने ये कदम बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद उठाया है । एक रैली में बांग्लादेशी झंडे के अपमान के आरोप में उन्हे 25 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। चिन्मय कृष्ण दास पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है ।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *