कुआलालमपुर, 20 अगस्त (हि.स.)। विवादित मुस्लिम उपदेशक जाकिर नाइक के सार्वजनिक स्थानों पर उपदेश देने पर मलेशिया की सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस ने यह जानकारी सोमवार देर रात दी।
जाकिर पर मलेशिया में रह रहे हिन्दुओं और चीनियों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का आरोप है। प्रशासन दो दिनों से उससे पूछताछ कर रहा था। नाइक को पिछली सरकार की ओर से मलेशिया की स्थायी नागरिकता दी गई थी। वह पिछले तीन सालों से देश में रह रहा है।
मलेशिया पुलिस ने प्रतिबंध लगाने की पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन्स दटुक के पुलिस प्रमुख अस्मावति अहमद ने मलय मेल को बताया कि हां ऐसे आदेश निकाले गए हैं। यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा और सांप्रदायिक सौहार्द को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
उल्लेखनीय है कि नाइक ने कहा था कि मलेशिया में रहने वाला भारतीय समुदाय मलेशिया के प्रधानमंत्री डॉ महातिर मुहम्मद के स्थान पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अधिक समर्थक हैं