नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। आखिरकार बजाज ऑटो कंपनी ने करीब 14 साल बाद मंगलवार को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक लॉन्च कर दिया है। गौरतलब है कि अक्टूबर, 2019 में कंपनी ने इस स्कूटर को पेश किया था। उम्मीद की जा रही है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की दौड़ में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहक तेजी से अपनाएंगे। इसकी बुकिंग 15 जनवरी से होगी।
कंपनी की योजना इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग के बाद भारत में इसे सबसे पहले पुणे में बेचने की है।
वहीं, इस स्कूटर को ऑनलाइन भी खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसके ड्रम वैरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये, जबकि डिस्क ब्रेक वाले वैरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपये तय की गई है। इसके अलावा बजाज चेतक के साथ चार्जर आपको मुफ्त में दिया जाएगा और आप इसे घर के सॉकेट से ही चार्ज कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 95 किलोमीटर की दूरी तय कर लेगा। हालांकि, स्पोर्ट मोड में ड्राइव करने पर यह 85 किलोमीटर तक चल सकेगा। कंपनी स्कूटर पर ग्राहकों को 3 साल या 50 हजार किलोमीटर की वारंटी दे रही है।