मनामा, 25 अगस्त ( हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान बहरीन सरकार ने यहां जेल में सजा काट रहे 250 भारतीय कैदियों को शाही माफी दे दी। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार पत्र खलीज टाइम्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय कैदियों की शाही माफी दी जाने पर बहरीन के नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि भी की है।
विदित प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों के दौरान बहरीन आए थे। उन्होंने पहली बार बहरीन का दौरा किया है। प्रधानमंत्री ने यहां अपने समकक्ष प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से मुलाकात की और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद दोनों देशों ने संस्कृति, अंतरिक्ष, सौर ऊर्जा और रूपे कार्ड जारी करने से संबंधित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।