बागपत : खेकड़ा से करोना पॉजीटिव मरीज फरार
बागपत, 07 अप्रैल (हि.स.)। बागपत में कोरोना पॉजीटिव मरीज के बीती रात भाग जाने से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस और डाक्टरों की टीम आसपास के गांवों में कोरोना के मरीज की तलाश में जुटी है। बागपत में यह दूसरा कोरोना पोजेटीव मरीज था जो दिल्ली की जमात से बागपत के रटौल गांव के एक मदरसे में ठहरा हुआ था।
बागपत में कमिश्नर मेरठ मंडल के दौरे को एक दिन भी नहीं बीता था कि कोरोना के मरीज के भागने से जिले में हड़कंप मचा है। सोमवार की रात एक बजे के बाद खेकड़ा सीएचसी से कोरोना पॉजीटिव मरीज फरार है। सीएचसी पर तैनात डाक्टरों का कहना है कि मरीज खिड़की को तोड़कर फरार हो गया है जिसकी तलाश में आसपास के गांवों में की जा रही है। यह कोराना संक्रमित मरीज दिल्ली से आयी 17 नेपालियों की जमात में शामिल था जो रटौल गांव के एक मदरसे मे ठहरी हुई थी। मरीज के फरार हो जाने के कारण बागपत में कोरोना संकट बढ़ने का खतरा हो गया है।
सोशल मीडिया के माध्यम से भी फरार कोरोना पॉजीटिव मरीज के फोटो डालकर उसको पकडे़ की अपील की जा रही है। मरीज का नाम मुकीम बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक वास्तविक नाम क्या और कहां से आया है, इसकी सही जानकारी अभी डाक्टर नहीं दे पा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। आरोपित के फरार होने के तुरंत बाद ही खेकड़ा पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी थी, पुलिस रात से ही नेपाली मरीज की तलाश में जुटी हुई है। आसपास थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है।