बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास दो रॉकेट दागे गए, कोई हताहत नहीं

0

ये दोनों राकेट ईरान समर्थित मिलिशिया ग्रुप ने गिराए हैं लेकिन देर रात तक किसी  ग्रुप ने ज़िम्मेदारी लेने से इनकार किया है।



बग़दाद, 09 जनवरी (हि.स.)। इराक में ग्रीन ज़ोन स्थित अमेरिकी दूतावास के नजदीक बुधवार की रात दो राकेट गिरे। ये दोनों राकेट अमेरिकी दूतावास परिसर में फटे। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

बताया जाता है कि ये दोनों राकेट ईरान समर्थित मिलिशिया ग्रुप ने गिराए हैं लेकिन देर रात तक किसी  ग्रुप ने ज़िम्मेदारी लेने से इनकार किया है। ये हमले अमेरिका और ईरान के बीच मौजूदा तनाव का एक कारण बताया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि  ईरान के कुद्स सैन्य बल के कमांडर क़ासिम सुलेमानी की एक अमेरिकी ड्रोन हमले में मृत्यु के बाद ईरान के आयतुल्ला खमेनी ने अमेरिका से बदला लेने की धमकी दी थी।
बताया जाता है कि मिसाइल और राकेट में अंतर यह है कि राकेट छोटे हैं, जबकि मिसाइल बड़ी। बुधवार की रात जो दो राकेट अमेरिकी दूतावास के निकट गिराए गए थे, वे  ईरानी सेना के नहीं हो सकते, किसी ईरानी मिलिशिया ग्रुप के ही हो सकते हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *