बगदाद, 08 जनवरी (हि.स.)। ईरान ने बुधवार को इराक स्थित अमेरिकी ठिकानों पर 22 मिसाइलों से हमले किया। ईरान का दावा है कि इसमें 80 लोगों की मौत हुई है।
ईरान ने इराक के अनबर प्रांत में स्थित ऐन अल-असद बेस और इरबिल में एक ग्रीन जोन (अमेरिकी सैन्य ठिकानों) पर हमला किया है। पर अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कितने सैनिक मारे गए हैं।
ईरान की मीडिया से जानकारी मिली है कि रेवॉल्यूशनरी गार्ड्स के हवाले से दावा किया गया है कि हमले में अमेरिकी हथियारों और हेलिकॉप्टरों को नुकसान पहुंचा है। ईरान के निशाने पर अभी 100 अमेरिकी ठिकाने और हैं।
अमेरिकी सेना बेस पर बुधवार तड़के मिसाइल हमले के बाद पेंटागन ने बयान जारी कर कहा कि वह हमले में हुए नुकसान का आंकलन कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के ड्रोन हमले में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी और इराकी शीर्ष कमांडर अबु मेहदी अल मुहांदिस मारे गए थे।