कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला ने वेंटीलेटर पर बच्चे को जन्म दिया
लॉस एंजेल्स 23 मई (हिस): साउथ डेकोटा की एक 30 वर्षीय गर्भवती महिला आंदिया सर्किल ने वेंटीलेटर पर सीजेरियन से बच्चे को जन्म दिया। माँ आंद्रिया तो मर गई, पर बच्चे को बचा लिया गया। आंद्रिया कोरोना से संक्रमित थी । उसे अनधिकृत दवाओं के कारोबार के सिलसिले में 20 मार्च को गिरफ़्तार कर टेक्सास की फ़ोर्ट वर्थ जेल लाया गया था। उसे 26 महीने की क़ैद की सज़ा सुनाई गई थी। यह पहली महिला क़ैदी है, जिसकी कोरोना से अस्पताल में मृत्यु हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेक्सास में ‘ब्यूरो आफ प्रिज़न’ की जेलों में 1700 क़ैदी थे, जिनमें से 80 प्रतिशत क़ैदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
आंद्रिया सर्किल को साउथ डेकोटा की स्थानीय जेल से टेक्सास की फ़ोर्ट वर्थ जेल लाए जाने के बाद कुछ दिनों तक एकांतवास में रखा गया था। उसे 28 मार्च को प्रसूति रोग सम्बंधी शिकायत होने पर अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया था। इसके तीन बाद उच्च ज्वर, साँस लेने में तकलीफ़ और सूखे बलगम की शिकायत होने पर सीधे अस्पताल ले जाया गया। वहाँ उसे पहले आईसीयू में रखा गया और फिर वेंटीलेटर लगा देना पड़ा। यहीं अस्पताल में वेंटीलेटर पर उसका सीजेरियन से आपरेशन किया गया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आंद्रिया को तो नहीं बचाया जा सका, लेकिन उसके बच्चे को बचा लिया गया।