सतना, 20 सितम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के सतना जिले के साथ-साथ उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में दहशत फैलाने वाले साढ़े छह लाख रुपये के इनामी डकैत बबुली कोल और उसके साथी लवलेश कोल को सतना पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराने का दावा किया था लेकिन यह बात तभी से किसी को हजम नहीं हो रही थी और सतना पुलिस के दावे पर सवाल उठ रहे थे। इस मामले में शुक्रवार को एक नया मोड़ आ गया है। बबुली कोल गिरोह के सदस्य लाली कोल की मां मुन्नी कोल ने खुलासा किया है कि बबुली और उसके दाहिने हाथ रहे लवलेश कोल को उसके बेटे लाली ने ही मारा है।
उल्लेखनीय है कि डकैत बबुली कोल गिरोह ने ग्राम हरसेड़ के एक किसान अवधेश द्विवेदी का अपहरण कर फिरौती मांगी थी, लेकिन पुलिस इस मामले में भी कुछ नहीं कर सकी और किसान अवधेश द्विवेदी को उसके परिजनों ने फिरौती देकर उसे छुड़ाया था। इसके बाद सतना पुलिस सक्रिय हुई और जंगलों में सर्चिंग अभियान चलाया। सतना पुलिस ने दावा किया था कि बीते रविवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान डकैत बबुली कोल और लवलेश कोल को मार गिराया था, जबकि स्थानीय लोगों का कहना था कि एक दिन पहले ही शनिवार शाम को डकैतों के बीच फिरौती के पैसों के बंटवारे को लेकर आपसी गैंगवार हुई थी, जिसमें डकैत बबुली कोल और लवलेश मारे गए थे। उन्हें गिरोह के ही सदस्य लाली कोल ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस की कहानी पर तब भी लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था। अब डकैत लाली कोल की मां मुन्नी कोल ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, किसान के अपहरण मामले में मुन्नी कोल ने डकैतों की मदद थी।
मुन्नी ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि किसान अवधेश द्विवेदी के अपहरण में उसके बेटे लाली का हाथ था और फिरौती के पैसों को लेकर डकैतों के बीच आपसी गैंगवार हुआ था। डकैत बबुली कोल व लवलेश कोल को उसके बेटे लाली कोल ने ही मारा है। उसने बताया कि दोनों डकैतों से आसपास के गांव के लोग बहुत परेशान थे, इसीलिए लाली ने उन दोनों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मीडिया को बयान देने के बाद मुन्नी कोल ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।