न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला से बाहर हुए बाबर आजम

0

क्वीन्सटाउन, 13 दिसम्बर (हि.स.)। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 दिसंबर से शुरू हो रहे तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। प्रशिक्षण के दौरान बाबर आजम की उंगली फैक्चर हो गई है। जिसे ठीक होने में 12 दिन लगेंगे।

आजम को यह चोट थ्रोडाउन का सामना करते वक्त लगी। उन्हें क्वींसटाउन के हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां एक्स-रे से उनकी चोट का पता चला। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुसार बाबर की चोट पर मेडिकल टीम की नजर रहेगी, इसके बाद उनके टेस्ट श्रृंखला में खेलने पर फैसला लिया जाएगा।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला माउंट माउंगानुई में 26 दिसंबर से शुरू होगी। बाबर आजम के बाहर होने के बाद शादाब खान टी20 श्रृंखला में पाकिस्तानी टीम की कमान संभालेंगे। शादाब खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए उपकप्तान बनाया गया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *