भोपाल पहुंचे बाबा बैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा, बड़े तालाब में लेंगे जल समाधि

0

बाबा ने कहा कि उनका समाधि लेना तो उसी दिन तय हो गया जब दिग्विजय सिंह जैसा हिंदू हार जाता है। मैं अपने संकल्प पर दृण निश्चय हूं और मैं समाधि लूंगा। मैंने जो दिग्विजय सिंह के लिए जो संकल्प लिया है, उस पर कायम हूं।



भोपाल, 16 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दौरान दिग्विजय सिंह की हार पर जलसमाधि का संकल्प लेने वाले बाबा बैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा रविवार सुबह भोपाल पहुंचे। वे आज दो बजे जल समाधि लेने वाले हैं। हालांकि कलेक्टर ने उन्हें अनुमति नहीं दी है, बावजूद इसके बाबा बैराग्यानंद ने आज बड़े तालाब में दोपहर 2 बजे जल समाधि लेने का फैसला किया है।
रविवार सुबह भोपाल एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त मीडिया से बात करते हुए बाबा बैराग्यानंद ने कहा कि मैं आज दोपहर 2 बजकर 11 मिनट पर भोपाल के तालाब में समाधि लूंगा। उन्होंने कहा कि समाधि लेने से पहले कलेक्टर से मिलूंगा और उनसे पूछुंगा कि उन्होंने मुझे समाधि लेने की अनुमति क्यो नही दी, उसके बाद में जल समाधि लूंगा। इस दौरान बाबा ने आरोप भी लगाए कि उन्हें फोन पर धमकी दी जा रही है। मेरे पास प्रमाण है, मैं जिंदा रहा तो इसकी शिकायत करूँगा।
बाबा ने कहा कि उनका समाधि लेना तो उसी दिन तय हो गया जब दिग्विजय सिंह जैसा हिंदू हार जाता है। मैं अपने संकल्प पर दृण निश्चय हूं और मैं समाधि लूंगा। मैंने जो दिग्विजय सिंह के लिए जो संकल्प लिया है, उस पर कायम हूं। जल समाधि लेने से पहले बाबा बैराग्यानंद भोजपुर मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन करेंगे। भोपाल पहुंचने के बाद बाबा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्हें कड़ी सुरक्षा मे बाहर लाया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *