कोलकाता, 19 सितम्बर (हि.स.)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अवैध तरीके से अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करने वाले 16 घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार सुबह बीएसएफ की ओर से यह जानकारी दी गई है।
बताया गया है कि इन सभी लोगों की गिरफ्तारी बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात मालदा और उत्तर 24 परगना जिले के सीमाई क्षेत्रों में हुई है। पहली कार्रवाई उत्तर 24 परगना के स्वरूप नगर थाना अंतर्गत बॉर्डर आउटपोस्ट हकीमपुर, त्राली और अमोदिया की है। यहां बीएसएफ के जवानों ने 10 बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध तरीके से घुसपैठ करते हुए धर दबोचा।इसके अलावा बॉर्डर आउटपोस्ट बिठारी में एक भारतीय नागरिक को और पांच बांग्लादेशी नागरिक को रघुनाथ गंज थाना अंतर्गत बॉर्डर आउटपोस्ट बैरागढ़ से दबोचा गया है।
पूछताछ में इन सभी लोगों ने बताया है कि सीमा के दोनों पार मौजूद दलालों की मदद से इन लोगों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार किया था। इन सभी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने के हवाले कर दिया गया है।