आजादपुर मंडी से संबंधित 11 व्यापारी कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-सभी जरुरी एहतियात बरते जा रहें

0

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि. स.)। राजधानी दिल्ली समेत पूरा देश में कोरोना माहामारी की वजह से तीन मई तक के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है। दूसरी ओर दिल्ली में कोरोना का संक्रमण थमता नजर नहीं आ रहा है। आजादपुर सब्जी मंडी से संबंधित 11 व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जिस जगह पॉजिटिव केस पाया गया वहां के सभी दुकानों को सील कर दिया गया है। पूरा एरिया को सेनिटाइज किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा कि जिस जगह पॉजिटिव केस पाया गया वहां के सभी दुकानों को सील कर दिया गया है। पूरा एरिया सेनेटाइज किया जा रहा है और समाजिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा है। सभी प्रकार की एहतियात बरते जा रहै हैं। कोरोना पॉजिटिव पाये गए सभी व्यापारियों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है।

वहीं उत्तरी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट दीपक शिंदे ने बताया है कि दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े 11 व्यापारियों को कोरोनो पॉजिटिव पाया गया है। हम इन मामलों के संपर्कों का पता लगा रहे हैं कि वे कैसे कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। ये सभी केस सीधे मंडी से नहीं जुड़े हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना से कुल 3,314 मामले सामने आए है। वहीं 54 लोगों की मौत हुई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *