महंत धर्मदास को मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
अयोध्या ,06 जुलाई (हि.स.)। रामनगरी में श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार निर्वाणी अनी अखाड़े के महंत धर्मदास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें जान से मारने की धमकी की दो माह में 40 काल आ चुकी हैं। इसकी सूचना के बाद रामजन्मभूमि थाना में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। महंत धर्मदास की सुरक्षा को लेकर कोर्ट के आदेश पर बहुत ही पहले ही सुरक्षा दी गई थी। लेकिन तब महंत ने सुरक्षा नहीं ली थी । इस संबंध में शनिवार को पुलिस प्रशासन से जानकारी मिली।
रामजन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई में महंत धर्मदास हिंदू पक्षकार के रूप में शामिल हैं । महंत दास को पिछले दो माह से एक अनजान व्यक्ति ने लगभग 40 कॉल कर अनुचित शब्दों का प्रयोग कर धमकी दे दिया रहा है। लेकिन इन फोन कालों का महंत दास ने विशेष महत्व नहीं समझा था। उन्होंने बताया कि गत 3 जुलाई को एक बार फिर अनजान नंबर से कॉल आई और वह उन्हें जान से मारने की धमकी भी देने लगा। महंत धर्मदास को मिली धमकी पर जिला प्रशासन ने उनके आवास पर सुरक्षा बढ़ाकर उनकी सुरक्षा में तीन पुलिसकर्मी को तैनात कर दिया है। थाना रामजन्मभूमि में महंत धर्मदास को धमकी पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 507 के तहत मुकदमा दर्ज कर फोन करने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई है।