अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम टला, प्रधानमंत्री को था निमंत्रण

0

दो जुलाई को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का फिलहाल शुभारंभ नहीं 



अयोध्या, 18 जून (हि. स.)। भारत-चीन सीमा पर तनाव के चलते राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दो जुलाई को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए फिलहाल भूमि पूजन का कार्यक्रम टाल दिया है। राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2 जुलाई को आमंत्रित किया गया था जिसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा भूमि पूजन किया जाना था जो अब फिलहाल शुभारंभ नहीं होगा।
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने गुरुवार को चीन सीमा पर शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी और परमात्मा से सभी वीर शहीदों को अपने निज धाम में निवास देने के साथ दुखी परिजनों को धैर्य व शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि देश की सुरक्षा हम सबके लिए सर्वोपरि है। दो जुलाई को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का फिलहाल शुभारंभ नहीं होगा। निर्माण काल की तिथि देश-काल की परिस्थिति को देखकर घोषित होगी।
उल्लेखनीय है कि राम जन्मभूमि में भव्य मंदिर निर्माण के लिए समतलीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन करने के बाद मंदिर निर्माण को गति दी जानी है। इसके लिए ट्रस्ट के सदस्यों सहित अध्यक्ष प्रधानमंत्री से मुलाकात कर 2 जुलाई का समय ले चुके थे जिसे आज डाल दिया गया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *