अयोध्या, 01 नवम्बर (हि.स.)। अयोध्या विवाद मामले सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने से पहले जिला प्रशासन रामनगरी को कडे़ सुरक्षा घेरा में लेता जा रहा है। सुरक्षा में अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस, पीएसी और खुफिया एजेंसियों को पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगा दिया गया है। रामजन्मभूमि मामले में निर्णय आने पर जनपद से विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा, ऐसा करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने पर कोई भी विजय जुलूस आदि नहीं निकलने दिया जाएगा। जिले में पहले से ही निषेधाज्ञा लागू किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को बहुत ही गम्भीरता और संवेदनशीलता के साथ लिया जाना है कोई अनावश्यक बैठक व कार्यक्रम नहीं किया जाना है। उन्होंने अयोध्यावासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई संगठन या व्यक्ति अयोध्या कूच आदि का आह्वान करता है या आपका सहयोग मांगता है तो प्रशासन को सूचना दें। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के पहले या बाद में किसी प्रकार की क्रिया या प्रतिक्रिया होने का सन्देश पूरी दुनिया में जायेगा। उन्होंने कहा कि दुनिया भर की मीडिया यहां पर फोकस करेगी, इसलिए कोई भी ऐसी बात हल्केपन में न हो, जिससे अयोध्या का नाम खराब हो। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हुए किसी भी प्रकार की टीका-टिप्पणी नहीं करनी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के सामान्य जन-जीवन में कोई भी व्यवधान न आये, यह हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि हमें पर्याप्त फोर्स उपलब्ध कराई जा रही है। सभी एजेंसियां सक्रिय रहेंगी, जिससे कानून व्यवस्था में कोई भी समस्या न आने पाये। जिलाधिकारी अनुज झा ने लोगों में फैले भ्रम को दूर करते हुए कहा कि इस दौरान सभी स्कूल, हास्पिटल, एजेन्सियां व कार्यालय अपने सामान्य क्रम में ही चलेंगे, उसमें कहीं कोई रोक नहीं होगी। सभी व्यवस्थाएं रहेंगी, सुरक्षित माहौल रहे, कहीं कोई भी व्यवधान सामान्य जन-जीवन में न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मोबाइल एवं इंटरनेट की पाबंदियों के सवाल पर कहा कि मोबाइल, इंटरनेट व्यवस्था सामान्य रूप से चलेगी, कहीं कोई भी सर्विस डाउन नहीं होगी। यह व्यवस्था इसलिए की जा रही है कि हम लोग तैयार रहें। उन्होंने वैवाहिक कार्यक्रमों पर किसी भी प्रकार के प्रतिबंध नहीं लगाने की बात करते हुए कहा कि सब सामान्य रहेगा। जिलाधिकारी झा ने कहा कि जितने भी संवेदनशील धार्मिक, आबादी व संस्थान आदि हैं, वहां पर पर्याप्त फोर्स की तैनाती रहेगी और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी रहेगी।
उन्होंने जनता से संवाद के विषय में कहा कि विशिष्ट लोगों का भी ग्रुप बनाकर एक संवाद का माध्यम बनाया जायेगा। जिससे जनता की हर बात हम तक पहुंचती रहे और हमारा प्रयास है कि उस पर तुरन्त कार्रवायी करके अवगत कराया जाये। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि कहीं कोई छोटी-मोटी बात हो भी गई तो आप सब लोगों से यह अपेक्षा रहेगी की उसके समाधान में सहयोग करें, उसे फैलाये नहीं। अयोध्या की शांति, सुरक्षा को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।