नई दिल्ली, 10 नवम्बर (हि.स.)। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद छपे लेख के लिए नेशनल हेराल्ड ने माफी मांग ली है। हेराल्ड ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि लेख से किसी व्यक्ति या समूह की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो उसके लिए वह माफी चाहता है।
हेराल्ड ने कहा कि हमारी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं थी बल्कि लेख में लेखक ने अपने निजी विचार लिखे थे । इसके साथ ही नेशनल हेराल्ड ने अपने विवादित लेख को हटा दिया है।
इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी ने अपने मुखपत्र नेशनल हेराल्ड के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए हैं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि सोनिया गांधी को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।