नई दिल्ली/मुंबई, 03 दिसम्बर (हि.स.)। देश के तीसरे सबसे बड़े निजी बैंक एक्सिस बैंक ने अपना निजी बैंकिंग प्लेटफॉर्म बरगंडी प्राइवेट को मंगलवार को लॉन्च किया। एक्सिस बैंक द्वारा साल 2014 में शुरू किया गया यह प्लेटफॉम अब देश के शीर्ष धन प्रबंधन फ्रेंचाइजी में से एक बन गया है।
एक्सिस बैंक का यह निजी बैंकिंग प्लेटफॉर्म ग्राहकों के उच्च और अल्ट्रा-हाईनेट वर्थ सेगमेंट को पूरा करता है। खासकर उन ग्राहकों के उद्देश्य को जिनके पास वक्त और अनंत आवश्यकताएं हैं। बैंक का बरगंडी प्राइवेट प्लेटफॉम ग्राहकों के लिए निजी जरूरतों और विशेष समाधानों की पेशकश करता है, जिसमें धन-प्रबंधन, लोन का समाधान के साथ निवेश सलाहकार, परिवार, कार्यालय, संपत्ति योजना, अचल संपत्ति और टैक्स सलाहकार की जरूरत होती है।
उल्लेखनीय है कि निजी बैंकिंग को आमतौर गैर-बैंकिंग संस्थाओं का विशेष क्षेत्र माना जाता है, जिसमें एनबीएफसी और धन-प्रबंधन फर्म शामिल है। हालांकि एक्सिस बैंक के ग्रुप की निजी प्लेटफॉर्म बरगंडी प्राइवेट विशेष धन की जरूरतों को पूरा करने के लिए पेश किया गया है।
एक्सिस बैंक इस प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहक की जरूरतों को पूरा करने के साथ इसकी सहायक कंपनियों एक्सिस सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, एक्सिस म्यूचुअल फंड और एक्सिस फाइनेंस जैसी सुविधाओं को भी अपने ग्राहकों को मुहैया कराएगा।