महा चक्रवात का खतरा टला, अब गुजरात की समुद्र सीमा से नहीं टकराएगा

0

‘महा’ आपदा सौराष्ट्र के बजाय महाराष्ट्र की ओर जाने की संभावना 



अहमदाबाद, 06 नवम्बर (हि.स.)। गुजरात में बड़े तूफान ‘महा’ का खतरा लगभग टल चुका है। पहले यह तूफान गुजरात में टकराने वाला था पर अब इसके महाराष्ट्र की ओर जाने की संभावना है। इसके बावजूद तेज आंधी के प्रभाव से बारिश का पूर्वानुमान पहले जैसा ही रहेगा।
मौसम विभाग के निदेशक जयंत सरकार ने कहा कि गुरुवार सुबह 7 नवम्बर से तूफान का डीप डिप्रेशन बनेगा लेकिन शाम तक यह कमजोर पड़ जाएगा और तूफ़ान की तीव्रता घट जाएगी। इसलिए सौराष्ट्र में होने वाला असर अब नहीं होगा। सौराष्ट्र में तेज आंधियां नहीं चलेगी लेकिन भारी बारिश  होती रहेगी। जूनागढ़, गिर सोमनाथ, दीव, अमरेली, भावनगर में भारी बारिश होण सकती है। कल सूरत, भरूच, आणंद, बोटाद, पोरबंदर, राजकोट में भी बारिश होने का अनुमान है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *