नोएडा, 04 फरवरी (हि.स.)। ग्रेटर नोएडा में पांच फरवरी से ऑटो एक्सपो-2020 का शुभारंभ होने वाला है। छह दिनों तक चलने वाले इस ऑटो एक्सपो में नए जमाने की उन्नत टेक्नोलॉजी की गाड़ियां देखने को मिलेंगी। बीएस-6 स्टेज की गाड़ियां यहां होंगी। इस ऑटो एक्सपो में मोटर साइकिल और कार के 70 से अधिक नए वाहन लांच किये जाएंगे।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) ट्रेड फेयर ग्रुप के को-चेयरमैन संजीव हांडा ने मंगलवार को बताया कि 12 फरवरी तक चलने वाला ऑटो एक्सपो पहले दो दिन मीडिया और अन्य लोगों के लिए खोला जाएगा। आम जनता के लिए यह 7 फरवरी से खुलेगा। इस बार कुल 104 कंपनी भाग लेंगी।
कोरोना वायरस का दिखा असर
चीन के वुआन शहर से फैले कोरोना वायरस का असर इस ऑटो एक्सपो पर भी दिख रहा है क्योंकि चीन से आने वाले मेहमान इस बार ऑटो एक्सपो में नहीं आ पा रहे है। चीन के 186 ने विजिटर्स ने रजिस्टर कराया था जिसमें से मात्र 46 विजिटर्स 12 दिन पहले आए थे।