ऑस्ट्रिया फुटबॉल लीग जून के पहले सप्ताह में दोबारा शुरू होने की उम्मीद

0

नई दिल्ली, 12 मई (हि.स.)। ऑस्ट्रिया की राष्ट्रीय फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा को जून के पहले सप्ताह में मैचों को फिर से शुरू करने की संभावना है, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हो गए थे।
कोरोना वायरस की वजह से दुनिया एक जगह पर थम सी गई है और खेल जगत पर भी इसका खासा प्रभाव पड़ा है। बड़ी खेल प्रतियोगिताओं को इस महामारी के चलते या तो स्थगित कर दिया गया है या फिर उन्हें रद्द कर दिया गया है। टोक्यो ओलंपिक, विंबलडन, आईपीएल, आदि प्रतियोगताओं को कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दिया गया है।
लीग के मुख्य कार्यकारी क्रिस्टियन एबेनबाउर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैचों के कार्यकर्म की संभावना पर बुधवार को एक बैठक में चर्चा की जाएगी।’
चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस के चलते ऑस्ट्रिया में 15,800 से अधिक लोग संक्रमित हैं। वहीं अभी तक इस महामारी के चलते वहां 620 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में भी कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और इससे संक्रमित लोगों की संख्या 41 लाख से ज्यादा पहुंच गई है और करीब दो लाख 80 हजार  लोग इसके चलते मौत का शिकार बन चुके हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *