ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और अधिकारी मालदीव के लिए रवाना हुए

0

मेलबर्न, 06 मई (हि.स.)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) ने गुरुवार को पुष्टि की है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोच, मैच अधिकारी और कमेंटेटर सुरक्षित रूप से मालदीव के लिए भारत से निकल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के लोग मालदीव में तब तक रहेंगे जब तक भारत से ऑस्ट्रेलिया जाने वाली उड़ानों से प्रतिबंध नहीं हट जाता।

सीए ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “इंडियन प्रीमियर लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने के फैसले के दो दिन से भी कम समय के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और अधिकारियों को भारत से मालदीव ले जाने के लिए सीए और एसीए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का आभार प्रकट करता है।”

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कोच माइक हसी भारत में कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। माइक हल्के लक्षणों का सामना कर रहे हैं और अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी, सीएसके के देखभाल में हैं। सीए और एसीए बीसीसीआई के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि माइक की ऑस्ट्रेलिया में वापसी सुनिश्चित हो सके।

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा, कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर, दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा और चेन्नई सुपर किंग्स के डेविड हसी और लक्ष्मीपति बालाजी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसके बाद आईपीएल 14 को स्थगित कर दिया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *