मेलबर्न, 30 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सोफिया केनिन ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में शनिवार को केनिन का सामना स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा से होगा।
गुरूवार को खेले गए महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में केनिन ने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। 14वीं वरीय केनिन ने गुरुवार को महिला एकल के सेमीफाइनल में बार्टी को 7-6, 7-5 से मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। केनिन ने बार्टी को एक घंटे 45 मिनट में शिकस्त दी।
केनिन ने पिछले साल तीन डब्ल्यूटीए टूर खिताब जीते थे और अब वह अगले सप्ताह जारी होने वाले डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष 10 में प्रवेश कर लेगी। 21 साल की केनिन विलियम्स बहनों के अलावा 2005 के बाद से आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। उनसे पहले लिंडसे डावेपोर्ट 2005 में फाइनल में पहुंची थी।