ऑस्ट्रेलिया : न्यू साउथ वेल्स में विकराल हुई जंगल की आग, आपातकाल घोषित

0

पिछले 24 घंटों में आग लगने से सात लोगों की मौत हो चुकी है। कई इलाकों को खाली करवाने में काफी परेशानी भी हो रही है।



सिडनी, 02 जनवरी (हि.स.)। न्यू साउथ वेल्स में आपातकाल घोषित करते हुए स्थानीय प्रशासन आग से प्रभावित इलाकों के खाली कराने पर विचार कर रहा है।

न्यू साउथ वेल्स की ग्रामीण फायर सेवा ने कोस्टल टाउन बाटेमन्स बे-डाउन से विक्टोरिया बॉर्डर के इलाके में मौजूद पर्यटको को शनिवार तक सारा इलाका खाली करने के आदेश दिए हैं।

पिछले 24 घंटों में आग लगने से सात लोगों की मौत हो चुकी है। कई इलाकों को खाली करवाने में काफी परेशानी भी हो रही है।

उल्लेखनीय है कि न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया राज्य के जंगलों में लगी भीषणआग ने हजारों घरों को तबाह कर दिया है, जिसके चलते हजारों लोग और पर्यटक तटीय क्षेत्रों की ओर जाने के लिए मजबूर हो गए। आस्ट्रेलिया में इस समय गर्मी का मौसम है और जनवरी और फरवरी के दौरान पारा अप्रत्याशित रूप से ऊपर जा सकता है।

प्रधानमंत्री स्कॉट मौरीसन का कहना है कि इस आग पर काबू पाने में अभी लंबा समय लग सकता है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *