ऑस्ट्रेलियाई कोच मैथ्यू मॉट ने महिला टेस्ट क्रिकेट को चार दिन के बजाय पांच दिवसीय कराने का किया समर्थन

0

क्वींसलैंड, 4 अक्टूबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के कोच मैथ्यू मॉट ने महिला टेस्ट क्रिकेट को चार दिन के बजाय पांच दिवसीय कराने का समर्थन किया है।

उनकी यह टिप्पणी भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुलाबी गेंद टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद आई है। बता दें कि टेस्ट मैच के शुरूआती दो दिनों का खेल बारिश के कारण प्रभावित हुआ था।

उन्होंने कहा, “मेरे हिसाब से इस टेस्ट मैच पांच दिनों के होने चाहिए। चार दिनी पिंक टेस्ट में हमने दो दिनों का अधिकांश खेल बारिश के कारण गंवाया। जिसका असर परिणाम पर पड़ा,यदि यह मैच एक और दिन चला जाता तो मुझे लगता है कि हमने एक बहुत अच्छा टेस्ट देखा होता।”

बता दें कि भारत और आस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच क्वींसलैंड में खेला गया एकमात्र पिंक टेस्ट ड्रॉ समाप्त हुआ। चार दिवसीय टेस्ट मैच में पहले और दूसरे दिन बारिश ने जमकर खेल खराब किया और यही कारण रहा कि इस एतिहासिक टेस्ट मैच का नतीजा ड्रा के रूप में निकला।

मैच में आस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने टास जीतकर गेंदबाजी चुनी थी और भारत ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 377 रन बनाकर घोषित की। जिसमें 127 रन की पारी स्मृति मंधाना की शामिल थी, जबकि 66 रन दीप्ति शर्मा ने बनाए। इसके अलावा पूनम राउत 36, शेफाली वर्मा ने 31 और कप्तान मिताली राज ने 30 रन की पारी खेली। वहीं, कंगारू टीम की तरफ से 2-2 विकेट एलिस पैरी, स्टीला कैंपबैल और सोफी मोलिनेक्स ने चटकाए, जबकि एक विकेट गार्डनर ने चटकाया।

पहली पारी में आस्ट्रेलियाई टीम ने 9 विकेट पर 241 रन बनाकर पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया के लिए 68 रन की पारी एलिस पैरी ने खेली थी, जबकि 51 रन एलीसा गार्डनर ने बनाए। वहीं, इसके बाद भारतीय टीम खेलने उतरी और 37 ओवर में 3 विकेट खोकर 135 रन बनाए और पारी को घोषित कर दिया था। इस पारी में भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 52 रन की पारी खेली थी, जबकि पूनम राउत 41 रन बनाकर नाबाद रही थीं। स्मृति मंधाना ने 31 रन दूसरी पारी में भी बनाए, जिसके दम पर उनको प्लेयर आफ द मैच का खिताब मिला।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *