ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टी-20 में वेस्टइंडीज को चार रन से हराया,खोला जीत का खाता

0

ग्रॉस आइसलेट, 15 जुलाई (हि.स.)। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के आखिरी ओवर में किये गए बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 4 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में जीत का अपना खाता खोला। हालांकि वेस्टइंडीज ने पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर ली है। वेस्टइंडीज की टीम श्रृंखला में 3-1 से आगे है।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज की टीम को जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी, और क्रीज पर आंद्रे रसेल थे। स्टार्क के इस आखिरी ओवर में रसेल ने पहली चार गेंदें डॉट खेंली और फिर अगली दो गेंदों पर केवल 6 रन ही बना पाए।

190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम के लिए लेंडल सिमंस ने सर्वाधिक 72 रन बनाए। सिमंस के अलावा इविन लुईस ने 31,फैबियन एलेन ने 29,निकोलस पूरन ने 16 और आंद्रे रसेल ने नाबाद 24 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने तीन, एडम जाम्पा ने 2 और रिले मेरेडिथ ने 1 विकेट लिया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में 12 रनों के कुल स्कोर पर ओशाने थॉमस ने मैथ्यू वेड (05) को निकोलस पूरन के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। इसके बाद एरोन फिंच और मिचेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की।

12वें ओवर में 126 के कुल स्कोर पर हेडन वाल्स ने फिंच को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। फिंच ने 37 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 53 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। वाल्स ने अगली ही गेंद पर एलेक्स कैरी (00) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। 13वें ओवर में 135 के कुल स्कोर पर आंद्रे रसेल ने मोइसेस हेनरिक्स (06) को आउट कर वेस्टइंडीज को चौथी सफलता दिलाई। 16वें ओवर की पहली गेंद पर वाल्स ने एस्टन टर्नर (06) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया।

18वें ओवर में 166 के कुल स्कोर पर फैबियन एलेन ने मिचेल मार्श को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। मार्श ने 44 गेंदों पर चार चौकों और 6 छक्कों की बदौलत 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली। डेनियल क्रिस्टियन ने 14 गेंदों पर 22 रनों की नाबाद तेज पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं, मिचेल स्टार्क 08 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज की तरफ से हेडन वाल्स ने तीन,ओशाने थॉमस, आंद्रे रसेल और फैबियन एलेन ने 1-1 विकेट लिया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *