ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस हैरिस के साथ किया करार लीसेस्टरशायर ने

0

लीसेस्टरशायर, 12 मार्च (हि.स.)। लीसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने काउंटी चैंपियनशिप और रॉयल लंदन कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस हैरिस के साथ करार किया है।

 क्लब के एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 28 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज हैरिस वर्तमान में शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में विक्टोरिया के लिए खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट के समापन के बाद और 2021-22 के सत्र की शुरुआत से पहले वह क्लब से जुड़ जाएंगे।
हैरिस का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड काफी बेहतर है, उन्होंने 103 प्रथम श्रेणी मैचों में 6,733 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 250 रन का है, जो उन्होंने विक्टोरिया की तरफ से खेलते हुए न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ 2018-19 में शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में बनाया था। यह मैच विक्टोरिया ने 107 रन से जीता था।
यह पहली बार होगा जब हैरिस इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। लीसेस्टरशायर के साथ करार पर उन्होंने कहा, “मुझे 2021 सीज़न के लिए लीसेस्टरशायर के साथ करार करने पर खुशी हो रही है। मैं इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने का और इंतजार नहीं कर सकता।”
उन्होंने कहा, “इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट खेलना हमेशा से मेरी ख्वाहिश रही है और मैं लीसेस्टरशायर के लिए प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *