ऑस्ट्रेलिया 2022 तक अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का स्वागत नहीं करेगा : मॉरिसन
कैनबरा, 05 अक्टूबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने मंगलवार को कहा है कि साल 2022 तक अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का स्वागत ऑस्ट्रेलिया में नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुशल प्रवासियों और छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।
महामारी के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के कारण द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से ऑस्ट्रेलियाई आप्रवासन अपने सबसे निचले स्तर पर रहा है।
महामारी का ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों पर भी विनाशकारी प्रभाव पड़ा है, जो अंतरराष्ट्रीय छात्रों द्वारा भुगतान की जाने वाली फीस पर बहुत अधिक निर्भर हैं। शिक्षा क्षेत्र को डर है कि जब तक ऑस्ट्रेलिया जल्द ही उनके लिए अपनी सीमा नहीं खोल देता, छात्र दूसरे देशों में दाखिला ले लेंगे।
मॉरिसन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन को दोनों डोज लग गई है वो प्रवासी और बच्चे जो ऑस्ट्रेलिया वापस पढ़ाई के लिए आना चाहते हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय विजिटर्स का आना भी होगा लेकिन उनका मानना है कि अगले साल होगा।
हालांकि है कि द ऑस्ट्रेलियन टूरिज्म एक्सपोर्ट काउंसिल की ओर से कहा गया है कि वह मार्च तक पर्य़टकों को वापस चाहते हैं, क्योकि वह आय का प्रमुख स्रोत हैं।