कोरोना महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए मॉरिसन ने की डिजिटल योजना की घोषणा

0

कैनबेरा, 29 सितम्बर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कोरोना से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए डिजिटल योजना की घोषणा की है। इस योजना में व्यापार के विकास के लिए डिजिटल तकनीक को प्रयोग करने की बात कही गई है। जिससे कोरोना संकट के इस दौर में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।

प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और ट्रेजरार जोश फ्राइडेनबर्ग ने मंगलवार को 800 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की स्कीम की घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना के बाद के समय में इससे ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन व्यापार करने में मदद मिलेगी।योजना के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के 5जी नेटवर्क में तेजी लाने के साथ-साथ कृषि, उत्पादन, माइनिंग लॉगिस्टिकिस और वित्त सेवाओं की डिजिटल क्षमता को भी मजबूत किया जाएगा।

अब कोई भी ऑस्ट्रलियाई नागरिक कई दिनों और हफ्तों का इंतजार करने की बजाय सरकार की ऑनलाइन सेवाओं का प्रयोग कर 15 मिनट में अपना नया व्यापार शुरू कर सकेगा।

मॉरिसन की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि इस साल हमारी अर्थव्यवस्था से उबरने की योजना के अनुसार बजट व्यापर को उभरने और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा।उन्होंने कहा कि जब महामारी आई तो कई व्यापार ऑनलाइन हो गए। दशकों के बदलाव महीनों में हो गए। नई योजना के अनुसार छोटे व्यापार को मजबूत करने पर बल दिया जाएगा। साथ ही डिजिटल तकनीक के प्रयोग से इसकी क्षमताओं को बढ़ाया जाएगा।

इस साल वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट की घोषणा ट्रेजरार फ्रेडिनबर्ग 6 अक्टूबर को करेंगे। साथ ही इस बात पर अधिक ध्यान दिया जाएगा कि बेरोजगारी की दर कोरोना के समय से पहले की तरह हो जाए। फ्रेडिनबर्ग ने कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था में निवेश से व्यापार ही व्यापर होगा और ऑस्ट्रेलिया के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। इससे आमदनी में बढ़ोतरी भो होगी।

उन्होंने कहा कि इस डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पैकेज के अनुसार साल 2024 तक हर साल ऑस्ट्रेलिया की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (जीडीपी) में 6.4 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की बढ़तरी होने का अनुमान लागाया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *