ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कोरोना के कारण नागरिकों को विदेश यात्रा न करने का दिया आदेश

0

कैनबेरा, 18 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के कारण ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बुधवार को देश के नागरिकों को विदेश यात्रा न करने का आदेश दिया है। साथ ही कहा है कि जो लोग पहले से विदेश में हैं, वे वतन लौट आएं।

प्रधानमंत्री स्कॉट मौरीसन ने अनावश्यक समारोह जिसमें सौ लोगों से अधिक एकत्रित हों, उस पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही विदेश यात्रा पर भी अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने इसे 100 साल में एक बार होने वाली घटना बताई है। उन्होंने कहा कि ‘हमने विश्व युद्ध के अंत से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया में इस तरह की चीज नहीं देखी है।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के 454 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से 43 लोगों ने रिकवर कर लिया है और पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *